मण्डी के तौल कांटे जांच के दौरान सही पाये गये

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देश पर कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में संचालित दोनों तौलकांटों की जांच नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा एसडीएम श्री कुमार शानु देवड़िया व कृषि उपज मंडी समिति हरदा के सचिव श्री अशोक कुमार ठाकुर, की उपस्थिति में की गई। नापतौल निरीक्षक श्री शैलेंन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि जांच के दौरान स्थानीय किसान व गल्ला व्यापारी भी मौजूद थे। उन्होने बताया कि जांच में दोनों तौल कांटे सही पाये गये। और कोई त्रुटि नही पाई गई।