हर सुबह सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रही है टीम कुटुंब प्रभात फेरी

भोपाल, 28 दिसंबर, 2023 से चल रही कुटुम्ब प्रभात फेरी में आज 19 मार्च को रंग पंचमी उत्सव का धूमधाम से मनाया गया। प्रतिदिन शंख ध्वनि के साथ शुरू होने वाली यह फेरी भजनों के साथ निकलती है। उत्सव पर पर विशेष आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने फूलों की होली-गुलाल लगाकर, नाच-गाकर त्योहार मनाया। बच्चियों को राधा कृष्ण बनाया गया और आरती उतारी गयी। भजनों की गूंज और ढोल-मंजीरों की थाप पर सभी ने आनंद लिया। प्रसाद वितरण हुआ, जिससे भक्ति और एकता का भाव मजबूत हुआ। यह प्रभात फेरी, सामाजिक सौहार्द और आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक बनी हुई है, जो हर सुबह सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है की कुटुंब प्रभात फेरी की भक्त श्री मनीषा तिवारी जी ने बताया की सभी भक्त एक परिवार की तरह रहते हैं सनातन धर्म की जय भारत माता की जय🙏🙏।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
टीम कुटुंब प्रभात फेरी