भोपाल l मुख्यमंत्री डॉमोहन यादव ने प्रदेशवासियों को देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री डॉयादव ने कहा कि देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर यही प्रार्थना है कि श्री हरि विष्णुसबके जीवन में मांगलिक प्रसंगसुखसमृद्धि और प्रसन्नता प्रदान करेंसभी के कुटुंब में धन-धान्य की सतत वृद्धि हो।