गुना कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्‍याल के निर्देशन में आज जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल एवं वरिष्ठालय से आई जांच दल द्वारा जिले के विभिन्न निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान पी.ओ.एस. मशीन के स्टॉक से भौतिक रूप से भण्डारित उर्वरकों के स्टॉक का सत्यापन किया गया।प्रतिष्ठानों पर स्टॉक रजिस्टर, भाव सूची का अवलोकन किया गया। जिले के मेसर्स संगम कृषि सेवा केन्द्र गुना, मेसर्स कृष्णा कृषि क्लिनिक गुना, मेसर्स पोसरिया कृषि सेवा केन्द्र गुना, मेसर्स अंबिका एग्रो सेल्स गुना, मेसर्स उमा कृषि इंजीनियरिंग गुना, मेसर्स न्यू बाबा ट्रेडर्स गुना, मेसर्स दोलतराम कुंदन सिंह गुना, मेसर्स दोलतराम कुंदनसिंह ट्रेडिंग कंपनी गुना, मेसर्स मंगल एग्रो एजेंसी गुना, मेसर्स कुंदन ट्रेडिंग कंपनी गुना के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में फर्म मेसर्स सोमिल फर्टीलाईजर एण्ड बिल्डिंग मटेरियल नानाखेडी़ मंडी गेट गुना एवं मेसर्स रतन कृषि सेवा केन्द्र ऊमरी रोड गुना द्वारा जानबूझकर अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया। उक्त अनियमितता के आधार पर संबंधित दोनों संस्थानों की दुकान/गोदाम सील्ड की गई एवं सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया कि शासन से निर्धारित दरों पर ही उर्वरकों का विक्रय करें। निरीक्षण में उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धाराओं का उल्लंघन पाये जाने वाली फर्मों को नोटिस जारी किये गये है। नोटिस का जबाव संतुष्टीपूर्ण नही पाये जाने की स्थिति में लाईसेंस निलंबन एवं निरस्त की कार्यवाही की जायेगी।

 कलेक्टर श्री कन्‍याल द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी शासकीय एवं निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरंतर निरीक्षण किया जाये एवं कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में ही किसानों को खाद का वितरण कराया जाये। अधिक दामों पर उर्वरक विक्रय करने एवं अन्य अनियमितताएं पाई जाने पर संबंधित उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।