किसान नरेंद्र सिंह सेंधव ने खेती को बनाया लाभ का धंधा
देवास l केंद्र एवं राज्य शासन की मंशा है कि खेती लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा कई किसान हितैषी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर जिले के कृषकगण भी खेती से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। इन्हीं किसानों में सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम लालाखेड़ी के श्री नरेंद्र सिंह सेंधव हैं। जिन्होंने उद्यानिकी विभाग योजना एवं मार्गदर्शन पाकर खेती का लाभ का धंधा बनाया। जिससे उन्हें अच्छी आय हो रहे है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।
कृषक श्री नरेंद्र सिंह सेंधव ने बताया कि पहले वे अपनी कृषि भूमि पर 03 से 04 बीघा में प्याज की फसल का उत्पादन करते थे। लेकिन प्याज के भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं होने होने से प्याज की उत्पादित फसल निकलाते ही बाजार में बेचना पड़ता था, जिससे उन्हें प्याज फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। इसी बीच उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से जुड़कर उन्होंने अपने खेत पर वर्ष 2017-18 में उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 3.50 लाख की लागत से 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज भण्डार गृह का निर्माण कराया है। प्याज भण्डार गृह निर्माण हेतु उन्हें योजना अनुसार 1 लाख 75 हजार रुपए की अनुदान सहायता भी प्राप्त हुई है। भण्डारण की उचित व्यवस्था होने से प्याज फसल को 4 से 5 माह तक भण्डारित कर रखता हूं तथा बाजार में प्याज फसल का उचित भाव आने पर ही बेचता हूं। वर्ष 2021 में बाजार भाव अच्छा होने से उन्हें लगभग 19 लाख रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ था। कृषक श्री सेंधव किसान हितैषी योजना के संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।