बालाघाट जिले में रासायनिक खाद एवं उर्वरक का पर्याप्‍त भण्‍डार उपलब्‍धउपसंचालक कृषि श्री राजेश खोब्रागढ़े ने बताया कि जिले में किसानों के लिये रासायनिक खाद एवं उर्वरक का पर्याप्‍त भंडार उपलब्‍ध है और किसानों के लिये खाद की कोई कमी नही हुई है। जिले में पर्याप्‍त मात्रा में रासायनिक खाद एवं उर्वरक का भंडारण उपलब्‍ध है। जिले की  सहकारी समितियों एवं डबल लॉक केंद्रों से किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है। कृषि विभाग का अमला उर्वरक विक्रय केंद्रो का सतत निरीक्षण कर रहा है और सुनिश्चित कर रहा है कि उर्वरक का विक्रय ऑनलाइन ही हो। ऑफलाइन उवर्रक का विक्रय करते पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण अधिनियम एवं आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। जिले में इन दिनों हुई वर्षा के कारण उर्वरक की मांग बढ़ गई है लेकिन जिले में कही पर भी इसकी कमी नही है।