अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने पर अनुज्ञप्ति निलंबित

सतना /उचेहरा विकासखण्ड के उर्वरक विक्रेता मेसर्स न्यू शक्ति फार्मिंग सर्विसेज के प्रोपराइटर विक्रम पांडेय द्वारा अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने पर उप संचालक किसान कल्याण मनोज कश्यप ने अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी है। उप संचालक श्री कश्यप ने बताया कि मेसर्स न्यू शक्ति फार्मिंग सर्विसेज के प्रोपराइटर विक्रम पांडेय द्वारा अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने की जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त हुई थी। साथ ही अनुविभागीय कृषि अधिकारी नागौद के समक्ष अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने की बात भी स्वीकार की गई है। जिसके फलस्वरूप श्री पांडेय को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उल्लंघन का दोषी पाये जाने पर उर्वरक अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है।