भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक का स्टॉक चेक करने के निर्देश
शाजापुर l उप संचालक कृषि श्री के.एस. यादव द्वारा रबी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में निजी एवं सहकारी थोक/रिटेल उर्वरक विक्रेता के यहां प्रतिदिवस पीओएस मशीन में उर्वरक स्टॉक एवं संस्थान में भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक का स्टॉक का प्रति दिवस मिलान कर चेक करें। अन्तर होने की स्थिति में अथवा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के अंतर्गत सख्त कार्यवाही कर अवगत कराएं।
शासन के निर्देशानुसार विगत माह में अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय में एवं उप संचालक कृषि कार्यालय में पीओएस मशीन में सुधार एवं नवीन पीओएस मशीन वितरण का केम्प लगाया गया था। इसके बाद भी यदि व्यापारी अपनी पीओएस मशीन में सुधार करवाने में शेष रह गये हो तो इफको कम्पनी के क्षेत्रीय अधिकारी महेन्द्र पटेल मोनं. 8349993014 से संपर्क कर अपनी मशीनें ठीक करवा सकते हैं। निरीक्षण के समय स्टॉक में अंतर अथवा अनियमितता पाये जाने पर लायसेंस निरस्त कर सामग्री जप्त के साथ-साथ पुलिस थाने में एफआईआर की कार्यवाही की जायेगी।