अशोक नगर l डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उपार्जन सुश्री रचना शर्मा की अध्‍यक्षता में उर्पाजन संबंधी बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजित की गई। बैठक में सुश्री शर्मा ने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि खरीदी केन्दों पर छाया, पानी तथा बारिश से बचाव हेतु आवश्यक व्‍यस्‍थाएं सुनिश्चित रखी जाए। साथ ही परिवहनकर्ता को निदेशित किया गया कि समय पर गेंहू का उठाव सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक अशोकनगर को निर्देशित किया गया कि किसानों का भुगतान समयावधि में किया जाये। जिससे किसानों को आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े। प्रभारी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया कि खरीदी केन्द्रों पर बारदाने की उपलब्‍धता सुनिश्चित रहे। बैठक में बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार  जिले में गेंहू खरीदी 01 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक,चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 25 मार्च 2023 से 31 मई 2023 तक होगी। जिले में अभी तक 32 गेंहू खरीदी केन्द्र एवं 11 चना खरीदी केन्‍द्र, मसूर एवं सरसों के केन्द्र निर्धारित किये गये है। किसान अपनी सुविधानुसार उपार्जन केन्द्र का चयन कर स्लॉट बुक कराकर फसल की तौल करा सकते है।        बैठक में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री मोनिका जैन ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चंदेरी ,मुंगावली श्रीमती प्राची शर्मा, जिला प्रबंधक एमपीडब्‍लूएलसी श्री लखन रघुवशी उपस्थित रहे।