गुना उपसंचालक उद्यानिकी ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक सेमिनार/संगोष्ठी के आयोजन का शुभारम्भ मणीधारी गार्डनए.बी. रोड़ गुना में किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गोपीलाल जाटव विधायकसांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय सांसदकृषि विज्ञान केन्द्र अशोकनगर के वैज्ञानिक डॉ. बी.एस. गुप्ता एवं डॉ. के.के. यादव तथा कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के वैज्ञानिक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह व डॉ. ए.एल. बसेड़िया,श्री ए.के. उपाध्याय उप संचालक कृषि एवं श्री जी.एस. रघुवंशी उप संचालक उद्यान जिला  गुना साथ ही उद्यानिकी विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले  के उपस्थित 270 कृषकों को वैज्ञानिकों द्वारा फल,सब्जी,मसाला,औषधि,पुष्प आदि फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी प्रदाय की गई।

कार्यक्रम में विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा कृषकों को अधिक से अधिक उद्यानिकी फसलों की खेती करके आय वृद्धि हेतु प्रोत्साहित किया गया।