नरसिंहपुर l प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने जनकल्याण पर्व पर गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचामा में 49 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण शनिवार को किया।

      उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को समय पर और स्थानीय स्तर पर इलाज मिलेइसके लिए ग्राम पचामा में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण किया गया हैजिसका आज लोकार्पण भी किया जा चुका है। उप स्वास्थ्य केन्द्र बन जाने से लोगों को अब इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।मरीज़ों के बीपीशुगरखून की जांचगर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया जा सकेगा। यहां विभिन्न प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगी।

            उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनकल्याण पर्व के रूप में मना रही है। राज्य सरकार ने प्रदेश में सीएम राइज स्कूलसड़कपेयजलपुल- पुलियाआयुष्मान कार्डस्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में अनेक कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।

            इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, सरपंच सहित अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधिसंबंधित स्वास्थ्य अधिकारी- कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।