लखनऊ l जनवरी में महाकुंभ का भब्य आयोजन होने जा रहा है। यूपी सरकार भी इसे एतिहासिक बनाने की हर संभव कोशिश में लगी है। वहीं कुंभ मेले को लेकर अब एक बड़ा फैसला किया गया है। इस मेले में अच्छे आचार-विचार वाले पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा जो मांस मदिरा का सेवन नहीं करते हैं ऐसे ही पुलिसवालों की मेले में ड्यूटी लगाई जाएगी।

डीजीपी हेडक्वार्टर ने इस संबंध में सभी कमिश्नरेट और रेंज को खास निर्देश दिए हैं और प्रयागराज भेजे जाने वाले पुलिस बल को लेकर विशेष ध्यान बरतने को कहा है। एडीजी स्थापना संजय सिंघल ने आदेश दिया है कि महाकुंभ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की सत्यनिष्ठा, चरित्र, छवि और चाल चलन अच्छा होना चाहिए। इसके साथ ही उनकी आयु को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं।