कटनी  - जिले में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु सात केन्द्र स्थापित किये गये है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि ई-उपार्जन पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिये पंजीकृत कृषक अपनी उपज विक्रय हेतु एस.एम.एस प्राप्त होने का इंतजार करने की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। कृषक उपज तैयार होने पर विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र एवं उपज विक्रय की तिथि, स्लॉट का चयन स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल पर कर सकते है। अपनी उपज विक्रय हेतु कृषक द्वारा बुक किये गये स्लॉट की जानकारी एस.एम.एस के माध्यम से कृषकों मोबाईल पर प्राप्त होती है। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत कृषक द्वारा स्वंय के मोबाईल, एम.पी. ऑनलाईन, सी.एस.सी, लोक सेवा केन्द्र, इन्टरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकती है। स्लॉट बुकिंग हेतु कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओ.टी.पी प्रेषित की जाती है, जिसे पोर्टल पर दर्ज कराना होता है। कृषक द्वारा उपज विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि 07 कार्यदिवस होगी। जिले में चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन 31 मई तक किया जाना है।