अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार उडद फसल में पीला मौजेक रोग के प्रकोप का निरीक्षण करने हेतु जिले में गठित डायग्नोस्टिक टीम द्वारा विकास खण्ड अलीराजपुर, सोण्डवा, जोबट एवं उदयगढ़ में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान रोग का प्रकोप विकास खण्ड अलीराजपुर एवं सोंडवा में अधिक देखने को पाया गया । कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ सुदीप सिंह तोमर द्वार एवं कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा मौके पर रोग के नियंत्रण हेतु किसानों को रोग ग्रस्ति पौधे को उखाड़कर नष्ट करने, रोग का वाहक सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिये व चिपचिपा प्रपंच एवं अनुशासित पूर्व मिश्रित संपर्क रसायन जैसे बीटासायफलुथ्रीन इमिडाक्लोप्रिड (350 मि ली /हेक्ट) का छिड़काव करने एवं रोग प्रतिरोधक किस्म बोने की सलाह दी गई। जिन किसानों की फसल पीला मोजेक रोग से अधिक प्रभावित है। उन किसानों की फसलें का सर्वे राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल द्वारा किया जा रहा है।