आतंकवाद की हर देश को निंदा ही करनी चाहिए

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रधान उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल ने आतंकवाद पर अमरीकी रुख साफ किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि ग्रह पर किसी भी देश को आतंकवाद की निंदा ही करना चाहिए। उनकी यह टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंधों को लेकर आई है। क्योंकि भारत ने हमेशा जोर दिया है कि पाकिस्तान के साथ आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते।