अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी पर लगे रिश्वत मामले में नया मोड़ आ गया है। हम आपको बता दें कि अडाणी के खिलाफ आरोप लगाने वालों में शामिल अमेरिकी अटॉर्नी ब्रॉन पीस डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने से पहले इस्तीफा देने वाले हैं। ब्रॉन पीस के इस्तीफे की खबर सामने आते ही शुक्रवार को अडाणी समूह के शेयरों में तेजी भी देखी गयी थी। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद संभालने से पहले जिस तरह ब्रॉन पीस ने मैदान छोड़ा है उससे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में अमेरिकी न्यायालय में अडाणी के खिलाफ शुरू हुआ मामला कमजोर पड़ सकता है।