मंदसौर l कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखंड से 50-50 किसानों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना का लाभ प्रदान करें। इसके साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को लोन की सुविधा प्रदान करें। लोन का लाभ किसानों को तुरंत मिले इसके लिए किसानों से बैंक के नियम अनुसार डीपीआर बनवाए। उसके पश्चात बैंक में लोन के लिए प्रकरण प्रस्तुत करें। छोटे-छोटे किसानों को फुट प्रोसेसिंग कार्य के लिए प्रेरित करें। संतरे की फूट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण प्रदान करें। ऐसे उद्योग जो जिले में सफल हो सकते हैं, उनसे जुड़े हुए किसानों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित कर उनका सहयोग करें। जिले में स्व सहायता समूह के माध्यम से निर्मित किए जा रहे उत्पाद की सूची उपलब्ध कराए। छोटे-छोटे किसान, समूह और बेहतर उत्पाद निर्मित करें इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रशिक्षण प्रदान करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, उद्यानिकी विभाग, एनआरएलएम, एफपीओ, समूह की महिलाए मौजूद थी।