रामप्रकाश वंशकार को भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी देने की उठ रही है मांग

भोपाल l रामप्रकाश बंशकार मध्य प्रदेश की भाजपाई राजनीति का एक बड़ा नाम है, 1986 से वह निरंतर भाजपा में सक्रिय रूप से काम करते आ रहे हैंl वह मंडल से लेकर प्रदेश तक के विभिन्न पदों पर रहकर काम करते रहे हैं, 15 सालों तक अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री रहे हैंl प्रदेश महामंत्री मंत्री तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी सदस्य रहे हैंl वर्तमान में भी वह अखिल भारतीय बसोर वंशकार विकास समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं और मध्य प्रदेश के प्रभारी भी हैं l कुछ वर्षों पूर्व तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने दमोह में समाज के बीच कहा था कि बांस बोर्ड का गठन किया जाएगा और उसका अध्यक्ष रामप्रकाश बंशकार को बनाया जाएगा उन्होंने भाषण में भी कहा था और सरकार को लिखा भी थाl परंतु रामप्रकाश बंशकार को वह जिम्मेदारी नहीं मिल सकी, जिससे समाज में निराशा का माहौल है l प्रदेश में बसोर बंशकार लगभग 25 लाख मतदाता है l अकेले भोपाल में ही 200000 से अधिक मतदाता हैंl रामप्रकाश बंशकार को सत्ता या संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलती है तो निश्चित ही बसोर बंशकार समाज के लोग दुगने उत्साह के साथ काम करेंगे और 2023-24 के चुनाव में भी इसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा l