वर्मीकम्पोस्ट प्रशिक्षण का हुआ समापन
29 मई को बी.ओ.आई आर-सेटी खरगोन में संचालित 10 दिवसीय बकरी पालन व डेयरी एवं वर्मीकम्पोस्ट कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया जिला अग्रणी प्रबंधक श्री सुमेर सिंह सोलकी एवं एसआरएलएम डीपीएम श्री रामाकांत पाटीदार रहे। इस अवसर पर आर-सेटी निदेशक श्री नरेश कुमार सेंद्रे ने बताया कि समापन कार्यक्रम में 53 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरीत किए गए। जिला अग्रणी प्रबंधक श्री सोलंकी ने बैंक संबंधी जानकारी देकर प्रशिक्षुओं को आरसेटी के प्रचार प्रसार के लिए कहा और प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाया।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री रमाकांत पाटीदार ने प्रशिक्षुआंे का मनोबल बढाया और उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर डीएम स्किल श्रीमती रीना गुप्ता, संकाय सदस्य श्री रमेश वास्केल व श्री गणेश राठौड़, कार्यालय सहायक श्री राजकुमार कांडे आदि उपस्थित रहे। निदेशक श्री सेंद्रे ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।