वनवासी प्रकृति दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल

नरसिंहपुर l प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल रानी दुर्गावती (नौरादेही) अभ्यारण्य ग्राम पंचायत ढाना- झिलपनी में आयोजित वनवासी प्रकृति दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए और विस्थापित परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने यहां गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों का आत्मीय भाव से बच्चियों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, श्री रामनारायण सोनी, अंशुल नेमा, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी- कर्मचारी और ग्रामवासी मौजूद थे।
संवाद के दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज दूरस्थ वनांचल स्थित ग्राम ढाना आने का मौका मिला है। झिलपनी में 292 परिवार एवं ढाना में 219 परिवार निवास कर रहे हैं। इन परिवारों का विस्थापन किया जाना है। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले आप सभी के बीच पहुंचकर आपकी राय जानने आया हूं। उन्होंने कहा कि विस्थापन नीति के अनुरूप विस्थापन पैकेज दिया जायेगा। विस्थापन का दंश बड़ा मुश्किल होता है। विस्थापन के पश्चात प्रभावित संबंधित परिवारों के लिए बेहतर सुविधायें मुहैया कराई जायेगी। इससे आप और आपका परिवार बेहतर जिंदगी जी सकेगा। मंत्री श्री पटेल ने पंचायत सचिव से प्रधानमंत्री आवास की जानकारी ली। सचिव ने बताया कि 435 लोगों को आवास स्वीकृत हुए हैं। मंत्री श्री पटेल ने ग्रामवासियों से कहा कि अमथनु या उमरिया में जहां आप स्थान तय करेंगे वहां पट्टे प्रदान कर आवास के लिए जगह मुहैया कराई जायेगी।