मुरैना /भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए एक अनोखी पहल स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में शुरू की गई। इसके अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना द्वारा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर.के.एस. तोमर के नेतृत्व में किया जा रहा है। आंचलिक कृषि अनुसंधान केन् मुरैना के सह-संचालक डॉ. संदीप तोमर इस कार्यक्रम के अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रीता मिश्रा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की प्रभारी हैं। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किसानों, महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता का संदेश दिया गया। डॉ. आर.के.एस. तोमर ने ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर, घरेलू कचरा तथा कृषि कचरे के निष्पादन के लिये कम्पोस्टिंग एवं वर्मीकल्चर जैसे तरीके अपनाए जाने पर बल दिया। डॉ. मिश्रा ने महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता और पोषण के महत्वपूर्ण सम्बन्ध के बारे में विस्तार से बताया तथा बीमारियों से बचने के लिए भोजन को प्रदूषण से बचाने, विषाक्त भोजन बचने और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता अपनाने पर विशेष जोर दिया। उन्हांनें बताया कि रसोई से प्राप्त होने वाले कचरे का विघटन कर देशी एवं पोषक तत्वों युक्त खाद तैयार की जा सकती है, जिसका वर्षभर उत्पादन एवं उपयोग घर में खाली पड़ी जगहों या छत पर लगाई गई पोषण वाटिका के लिए किया जा सकता है। कृषि महाविद्यालय ग्वालियर की बी.एस.सी. कृषि चतुर्थ वर्ष की रावे की छात्राओं द्वारा स्वच्छता संबधित संदेशों, पोस्टरों एवं नाटकों की प्रस्तुति के माध्यम से कृषि समुदाय को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का प्रयास सराहनीय रहा। इसी संदर्भ में कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना तथा आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र मुरैना के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, अन्य सदस्यों द्वारा 01 अक्टूबर 2023 को 1 घंटा श्रमदान करके स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके द्वारा महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि दी गयी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र, मुरैना द्वारा 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र के अन्य वैज्ञानिकों डॉ. एस.वी.एस. चौहान, अशोक यादव, पी.के.एस. गुर्जर, बी.एस. कंसाना, पी.पी. सिंह, श्रीमती रीना शर्मा, श्रीमती अर्चना खरे, स्वाति तोमर, श्रीमती कल्पना कश्यप, नैनसी मित्तल, श्री देवेश तोमर, अन्य सदस्यों के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।