गुना कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा आज जिला कलेक्‍ट्रेट के सभागार में कृषि विभाग, उद्यानिकी एवं मत्‍स्‍य विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्‍तृत समीक्षा की गयी। कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विभाग श्री अशोक कुमार उपाध्‍याय ने विभागीय योजनाओं के आवंटन, व्‍यय की जानकारी, खाद, उर्वरक की उपलब्‍धता, बीज उपलब्‍धता एवं वितरण की जानकारी से अवगत कराया। सोयाबीन उपार्जन की प्रगति से अवगत कराते हुए उन्‍होंने बताया कि सोयाबीन पंजीयन हेतु निर्धारित किये गये 17 समितीय स्तरीय पंजीयन केन्द्रों एवं अन्य माध्यमों (सी.एस.सी., एम.पी. ऑनलाईन, किसान एप आदि) से ई-उपार्जन पोर्टल पर जिले के कुल 2625 कृषकों द्वारा कुल रकबा 7979.05 हेक्ट. का पंजीयन कराया गया हैं। सभी पंजीकृत 2625 कृषकों के रकबा सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं। सोयाबीन उपार्जन हेतु 08 उपार्जन केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी हैं। जिले के कुल 591 किसानों द्वारा सोयाबीन उपार्जन हेतु स्लाट बुकिंग कराई गई है। दिनांक 04 दिसम्‍बर 2024 तक उपार्जन हेतु 263 कृषकों ने कुल 8120.50 क्विंटल में उपार्जन किया गया है। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा खाद्य प्र-संस्करण की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को उद्यानिकी फसलों की खेती और खाद्य प्र-संस्करण के नए तरीकों से अवगत कराएं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। 

मत्‍स्‍य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर डॉ. सिंह ने कहा कि मत्स्य उत्पादन के साथ लक्ष्यों को पूरा करने के लिये योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिये प्रेरित करें। निर्धारित लक्ष्‍यों की शत-प्रतिशत पूर्ति की जावे। बैठक में उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास श्री अशोक कुमार उपाध्‍याय, उप संचालक उद्यानिकी श्री जी.एस. रघुवंशी, प्र.सहा. संचालक मत्‍स्‍य श्री राजेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।