क्या पक्ष - क्या विपक्ष : जब एक ही रंग में रंगे भाजपा और कांग्रेस नेता

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में फूलों से होली खेली गई... इस दौरान सत्ता पक्ष (भाजपा) के नेताओं ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश की ही, वहीं विपक्षियों यानी कांग्रेस के नेताओं को भी अपने रंग में रंग लिया... इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस फाग उत्सव के आत्मीय रंग में रंगकर मन आनंदित हो उठा... इस ''रंगीले आयोजन'' को प्रेम, विश्वास और प्रदेश के विकास का रंग भी बताया गया... इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित अनेक भाजपा-कांग्रेस के नेता मौजूद रहे..! नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फाग उत्सव में अपनी गायकी से सबको नाचने पर मजबूर कर दिया l विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ,नेता प्रतिपक्ष और मंत्री , विजयवर्गीय के गानों पर देर तक नाचते रहे वहीं मंत्री राकेश शुक्ला और विधायक रजनीश सिंह ने भी अपनी गायकी से लोगों का मन मोह लिया l विधानसभा का फाग उत्सव धूमधाम से और जोरदार मनाया गया l स्वयं विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों पर पुष्प वर्षा की ..इस दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल भी विधानसभा अध्यक्ष के साथ पुष्प वर्षा करते हुए नजर आए वहीं मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने भी पुष्प बरसा कर भाग उत्सव में रंग भर दिए l