नई दिल्ली l विजया राहटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है l इसके पहले वे राजस्थान भाजपा के सह प्रभारी पद पर थीं, अब उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है l इससे पहले वे महाराष्ट्र में महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं l राहटकर बेहद लो प्रोफाइल नेता हैं, वे मीडिया और कैमरों से दूर रहती हैं l विजया रहाटकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से हैं l साल 1995 में  उन्होने बूथ कार्यकर्ता के तौर पर पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की थी l  साल 2000 से 2010 तक औरंगाबाद नगर निगम की निर्वाचित सदस्य रहीं l  2007 से 2010 तक औरंगाबाद की महापौर रहीं l इस दौरान वह राष्ट्रीय महापौर परिषद की उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र महापौर परिषद की अध्यक्ष भी रही थीं l 2010 से 2014 तक विजया राहटकर भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव रहीं l इसके बाद 2014 में वे भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी थीं l राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल जोरदार रहा उन्होंने देश के लगभग सभी प्रदेशों का जमकर दौरा किया जिससे उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में अलग पहचान मिली l