उपार्जन के लिए बारदानों की कमी ना हो

विदिशा l कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में रबी फसलीय उपार्जन के संबंध में किए जाने वाले प्रबंधो का जायजा लिया। कलेक्टेªट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक श्री केएस खपेडिया ने जिले में आच्छादित रकवा की फसलवार जानकारी दी।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले मंे उपार्जन के दौरान वारदानो में किसी भी प्रकार की कमी ना हो इसके लिए अभी से अग्रिम भण्डारण कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रारंभिक लक्ष्यों के अनुसार जिले में गेंहू पांच लाख मेट्रिक टन, मसूर 1.25 लाख मेट्रिक टन, सरसो 20 हजार मेट्रिक टन, चना 90 हजार मेट्रिक टन, उपार्जन की संभावनाओं को ध्यानगत रखते हुए तमाम प्रबंध अभी से सुनिश्चित कराई जाने की प्रक्रिया क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले में समर्थन मूल्य पर शत प्रतिशत कार्य गोदामो में किया जाएगा ताकि परिवहन जैसी परिस्थितियों के कारण उपार्जन कार्य प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि उपार्जन से संबंधित पिछले वर्षो की गलतियंा दोहराई ना जाए का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि उपार्जन के लिए नियुक्त विभागो के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में निर्विघ्न रूप से उपार्जन कार्यो को संपादित कराएंगे। बैठक में कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, मार्कफेड के जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण जैन के अलावा वेयर हाउस, एफसीआई, सीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधिगण मौजूद रहें।