50 केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ, 31 मार्च तक करा सकेंगे पंजीयन
इंदौर। मप्र प्रदेश शासन रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत खरगोन जिले में 50 गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर 20 मार्च से गेहूं की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। शासन द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रुपए की वृद्धि की है जो समर्थन मूल्य पर 2275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। अब किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। जिले में गेहूं के उपार्जन केन्द्रों पर किसान सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार तक) कर विक्रय कर सकते हैं। जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे 31 मार्च 2024 तक अनिवार्य रूप से करा लें।
20 मार्च से जिले के 50 गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी करना प्रारंभ किया गया है। कसरावद तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खामखेडा, सेवा सहकारी संस्था बोरावां, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बलकवाडा, सेवा सहकारी समिति बामंदी, सेवा सहकारी संस्था निमरानी, देवश्री सहकारी संस्था कसरावद, खरगोन तहसील में श्री गणेश सहकारी विपणन समिति खरगोन, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायबिडपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बरूड़, सतपुडा सहकारी विपणन समिति भगवानपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रंजूर, लिक्खी, भगवानपुरा तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था भग्यापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मोहनपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सोमाखेड़ी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मंडलेश्वर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था क़तरगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था चोली, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था महेश्वर, जनहित विपणन सहकारी संस्था करही, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पिपलिया बुजुर्ग, सेगांव तहसील में, मातेश्वरी मार्के. सोसायटी लि. सेगाव, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति तलकपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोगांवा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था उमरखली, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नागझिरी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था घुघरियाखेडी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बिस्टान, श्री शक्ति सहकारी विपणन समिति गोगंावा को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।
इसी तरह भीकनगांव तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बमनाला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सेल्दा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गोराडिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित रोडिया, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लालखेडा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित शकरगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अंदड, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बिटनेरा, दि को-ऑपरेटिव्ह मार्के. सोसायटी लि. भीकनगांव में, झिरन्या तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित आभापुरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति तिनस्या, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झिरन्या, बड़वाह तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बलवाडा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था जेठवाय, बृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था बड़वाह, सेवा सहकारी संस्था काटकूट, सेवा सहकारी संस्था बागोद तथा सनावद तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कानापुर, दि को-ऑपरेटिव्ह मार्के. सोसाय सनावद, सेवा सहकारी संस्था बेड़िया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था भानबरड एवं आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बांगरदा को गेहूं विक्रय करने के लिए उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।