रीवा l उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने गेंहू के बीज जाँच में अमानक पाए जाने पर दो बीज विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस दिया है। जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार मेसर्स पयासी कृषक सहायता केन्द्र बीड़ा विकासखण्ड सिरमौर द्वारा बेचे गए गेंहू के एचआई 8759 सीआई बीज का नमूना लेकर जाँच कराए जाने पर अमानक पाया गया। इसी तरह मेसर्स राम कृषि सेवा केन्द्र विकासखण्ड रीवा द्वारा बेचे गए गेंहू के एचआई 8713 सीआईआईबी बीज के नमूने भी जाँच में अमानक पाए गए। उप संचालक ने दोनो बीज विक्रेताओं को अमानक बीजों के लाट और बैच नम्बर जिन किसानों को बिक्री की गई है उनकी सूची तथा विक्रय के प्रमाण पत्र सात दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा का पालन न करने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 तथा बीज नियंत्रण अधिनियम 1966 के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।