राजगढ़ कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को जिले में गेहूं उपार्जन व्‍यवस्‍था की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी उपार्जन केन्‍द्रों पर उपार्जन संबंधी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाए। कहीं भी किसानों को गेहूं बेचने में असुविधा न हो।

बैठक में उन्‍होंने सभी उपार्जन केन्‍द्रों की केन्‍द्रवार समीक्षा की। परिवहन एवं भण्‍डारण व्‍यवस्‍था पर भी कलेक्‍टर ने विशेष ध्‍यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उपार्जन केन्‍द्रों पर पर्याप्‍त बारदानातौलकांटासिलाई धागा, टेग सहित अन्‍य आवश्‍यक सामग्री की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु किसानों की पंजीयन व्‍यवस्‍था की भी जानकारी बैठक में ली गई। कलेक्‍टर ने कृषि उपज मंडी सचिव को निर्देश दिए कि वे व्‍यापारियों के पास भण्‍डारित गेहूं का सत्‍यापन करें एवं स्‍टॉक की उपलब्‍धता की साप्‍ताहिक जानकारी दें। किसी भी स्थिति में बिना अनुमति के अन्‍य स्‍थानों पर गेहूं का परिवहन न हो। बैठक में उपार्जन से संबंधित  अधिकारी मौजूद थे।