प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य लेकर कार्य करें कार्यकर्ता
ग्वालियर । आगामी 7 मई को होने वाले मतदान में हमारी क्या भूमिका होनी है और क्या होना चाहिए इसकी पूरी कार्ययोजना आपके पास होना चाहिए। सबसे पहले अपना वोट डालना और परिवार के वोट डलवाना है। समन्वय बनाकर पोलिंग एजेंट समय पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे, कार्यकर्ताओं के काम का विभाजन हो, मतदान केंद्र पर चुनाव की पर्चियां सही समय पर मतदाता के पास पहुंचे, इसकी आवश्यक रूप से चिंता करें। पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़कर हर बूथ को जीतने के लक्ष्य के लिए कार्य करना है। हमारा बूथ सबसे मजबूत के भाव से कार्य करते हुए सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में कार्य करें, ताकि ग्वालियर लोकसभा सीट से श्री भारत सिंह कुशवाह को ऐतिहासिक बहुमत से विजय मिले और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने ग्वालियर के मानस भवन में आयोजित भाजपा के पार्षदों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने मंडल अध्यक्ष, प्रभारी एवं विधानसभा संयोजकों की बैठक को भी संबोधित किया।
370 वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दें
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि आप सभी के पास पार्टी में काम करने का लंबा अनुभव है। हमेशा पार्टी की गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं। सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंने कहा कि सभी पन्ना प्रमुख अपने-अपने बूथ पर हर समाज के प्रभावशाली लोगों से संपर्क करें और पार्टी के लिए समर्थन मांगकर उनका सम्मान करते हुए अपनी विचारधारा से जोड़ें। उन्होंने कहा कि जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी कैसे बनी इसे जानना आप सभी के लिए बेहद जरूरी है। हमारा शुरू से एक ही उद्देश्य रहा है देश की एकता और अखंडता का। उसी उद्देश्य को लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी झंडा उठाकर कश्मीर की ओर निकल पड़े और यही नारा लगाते हुए निकले कि दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे। जिस तरह से हमने पार्षद के चुनाव को लड़ा है इसी तरह हमें लोकसभा का चुनाव भी लड़ना है। उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने कहा था कि इस देश की 1 इंच भूमि पर भगवा नहीं फहराने देंगे, उस पर पं. दीनदयाल जी ने उनसे कहा था कि एक दिन पूरे देश में भगवा लहराएगा।
अपना बूथ ऐतिहासिक मतों से जीतने का लक्ष्य लेकर अभी से जुट जाएं
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सफल नीतियों की वजह से ही युद्ध के समय यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थी वापस लौटे, जिनके हाथों में भारतीय तिरंगा था। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान के दिन सूर्य की पहली किरण के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें, इसके लिए हमें कार्य करना है। आप सभी कार्यकर्ता अपना-अपना बूथ ऐतिहासिक मतों से जीतने के साथ श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक मतों से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह को आशीर्वाद देने के लिए जनता से अपील करें।
बैठक को संभाग प्रभारी श्री विजय दुबे, पार्टी प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह एवं जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लोकसभा संयोजक श्री जय सिंह कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी श्री नरेंद्र बिरथरे, सभापति श्री मनोज तोमर, लोकसभा सह संयोजक श्री वीरेंद्र जैन, जिला महामंत्री श्री विनय जैन, श्री राजू पलैया सहित सभी पार्षदगण मौजूद रहे। संचालन महामंत्री श्री विनोद शर्मा ने एवं आभार नेता प्रतिपक्ष श्री हरि पाल ने व्यक्त किया l