नेताजी ने सिंधिया को मुर्गा तो नरोत्तम मिश्ना को बता दिया मच्छर

भोपाल l प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दामोदर दास यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर विवादित बयान दे रहे हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने सिंधिया को मुर्गा तो मिश्रा को मच्छर कह दिया। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर दिया।
यादव ने कहा कि मैं मिश्रा को चैलेंज करता हूं। 25 तारीख को दतिया में अपनी यात्रा का समापन करूंगा। वहीं नरोत्तम मिश्रा के राजनीति का समापन होगा। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों सुन लो, जब हम तुम्हारे नरोत्तम को मच्छर समझते हैं तो यहां के मंत्री संतरी को हम बोलने लायक भी नहीं समझते है lयादव ने सिंधिया पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सिंधिया को हम कांग्रेस में महाराजा बना कर रखा हुआ था, लेकिन ये कांग्रेस की भूल थी। जो व्यक्ति राजा की सेना में भर्ती होने लायक भी नहीं था। वहीं, यादव ने कहा की सिंधिया पर क्या बोले जब चाहे उसे तो मुर्गा बना देंगे। वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि Indiatv18 नहीं करता है l