भोपाल। भारतीय जनता पार्टी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के बूथों पर योग के कार्यक्रम आयोजित करेगी। भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में प्रातः 7 बजे पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सामूहिक योग करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के लाल परेड ग्राउंड, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 6 बजे पन्ना के जुगल किशोर मंदिर परिसर, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर योग शिविर आयोजित करेंगे। प्रदेश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक उद्यानों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी पार्टी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।