अनूपपुर l अमलाई निवासी सब्जी व्यापारी राहुल सोनी ने थाने में शिकायत दी। जिसके अनुसार, अनूपपुर की रहने वालीं पूर्व विधायक शबनम मौसी अपने करीब 10 लोगों के साथ उसके घर आईं। चार महीने पहले राहुल के घर पुत्र जन्म का हुआ था। शबनम मौसी ने 'नेग' के रूप में 21 हजार रुपये की मांग की। घर पर उस समय राहुल की मां और पत्नी मौजूद थीं। उन्होंने 1100 रुपये देने की बात कही, जिससे शबनम मौसी नाराज हो गईं। आरोप है कि मौसी ने बच्चे को लेकर बद्दुआ दी और डराते-धमकाते हुए राहुल की मां के कानों से सोने के टॉप्स उतरवा लिए। कुछ देर बाद राहुल घर पहुंचा और इसका विरोध किया। उसने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और शिकायत के साथ थाने में प्रस्तुत किया। चचाई थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपो की जांच की जा रही है l कि शबनम मौसी देश की पहली किन्नर विधायक हैं। वर्ष 2000 में उन्होंने शहडोल जिले की सोहागपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर इतिहास रचा था।