पूर्व विधायक के घर युवती ने खुद को मारी गोली,पूर्व विधायक का बेडरूम सील

सतना l चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम करने वाली सुमन निषाद नाम की लड़की ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। यह वारदात घर की तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में हुई, जहां सुमन ने पूर्व विधायक की लाइसेंसी पिस्टल से अपने दाहिने कान के ऊपर कनपटी पर गोली चलाई। गोली लगते ही वह गिर पड़ी। सुमन को गंभीर हालत में जानकीकुंड अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूर्व विधायक के बेडरूम को सील कर दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा हो रही है इसी बीच एक सवाल और खड़ा हो रहा है कि आखिर पूर्व विधायक की लाइसेंसी पिस्टल सुमन के पास कैसे पहुंची ...? पुलिस की विवेचना के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा फिलहाल पुलिस की जांच जारी है l