नर्मदापुरमl प्रयोगशालाओं की परीक्षण रिपोर्ट में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का सिंगल सुपर फास्फेट ग्रो प्लस अमानक स्तर का पाए जाने पर जिले में प्रतिबन्धित कर दिया गया हैl उप संचालक कृषि जेआर हेड़ाऊ ने बताया कि खाद विक्रेता पार्थ एग्रो एजेंसी सिलारी पिपरिया, गनानंद खाद बीज भंडार नर्मदापुरम एवं सैनी कृषि सेवा केंद्र, इटारसी के नमूने अमानक पाए जाने पर इन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैl साथ ही कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक के बैच नंबर NGP-367, ZBG-2764 एवं GPN-369 का जिले में भंडारण, क्रय, विक्रय व परिवहन भी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया हैl