कृभको द्वारा भिंड में सामूहिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन..
भिंड मध्य प्रदेश,
आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को आत्मा सभागार भिंड कृषि विभाग मै कृभको संस्था द्वारा सामूहिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि राम सुजान शर्मा उप संचालक किसान कल्याण एवम कृषि विभाग भिंड रहे। कार्यक्रम में आत्मा के कर्मचारी , उप संचालक कृषि के कर्मचारी तथा किसान भाइयों ने भाग लिया अभिषेक मोदी क्षेत्रीय प्रतिनिधि भिंड द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया एवम कृभको द्वारा कृषक हित में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
राम सुजान शर्मा उप संचालक कृषि भिंड ने कृभको संस्था के उत्पादों जैसे जैव उर्वरक, प्रमाणित बीज, यूरिया, डीएपी आदि के गुणवत्ता की सराहना की तथा जिले में यूरिया तथा डीएपी का वितरण सोसाइटी तक पहुंचाने की तारीफ की। कृभको संस्था की तारीफ की तथा जैव उर्वरक का डेमोंस्ट्रेशन जिले के सभी ब्लॉक के दो दो गावँ में करवाने की अभिलाषा व्यक्त की जिससे कि कृषक उसका परिणाम देख कर जैव उर्वरक के प्रति जागरूक हो।कार्यक्रम के अंत में अभिषेक मोदी जिला प्रभारी कृभको ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों और किसान भाइयों का आभार व्यक्त किया।