छिंदवाड़ा l उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और सह संचालक आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव डॉ.व्ही.के.पराडकर द्वारा आज जिले के विकासखंड मोहखेड़ व पांढुर्णा के अनेकों ग्रामों का फील्ड निरीक्षण कर कृषकों को समसामयिक सलाह दी गई।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम धनौरा में आयोजित प्राकृतिक पध्दति से कृषि संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कृषकों को प्राकृतिक पध्दति से कृषि करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। डॉ.पराडकर द्वारा किसानों को प्राकृतिक पध्दति से कृषि के लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में आत्मा एवं कृषि विभाग का अमला और किसान उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वैज्ञानिकों के साथ आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव का भ्रमण कर रामतिल, मक्का, सोयाबीन व अन्य फसलों का अवलोकन किया गया।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक व कृषि विभाग के संयुक्त दल ने विकासखंड चौरई में कृषक श्री शरद खंडेलवाल के खेत में लगाई गई 7 प्रकार की सोयाबीन की प्रजातियों का निरीक्षण किया और कृषक को उचित सलाह दी। इस निरीक्षण दल में कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा के कृषि वैज्ञानिक श्री गौरव महाजन, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चौरई श्री उमेश पाटिल, उद्यान विस्तार अधिकारी चौरई श्री क्षितिज कराड़े, ब्लाक टेक्नोलॉजी श्रीमती वंदना पहाड़े, मैनेजर (आत्मा) श्री ओम सोनी, उद्यान विभाग चौरई, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र श्री संत कुमार शर्मा उपस्थित थे।