भारत ने अपनी ही धरती पर शर्मनाक प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2−0 से पिछड़ने का मतलब है कि भारत यह श्रृंखला हार चुका है क्योंकि आखिरी और तीसरा टेस्ट यदि भारत जीत भी जाए तो स्कोर लाइन 2−1 ही रहेगा। अपने घरेलू मैदान पर 12 साल बाद भारत ने कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है।