हिंदी फिल्म ‘चोला’ में भगवा जलाने का विरोध

गोवा मेंअतुल गर्ग की फिल्म ‘चोला’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करणी सेना की तरफ से फिल्म में दिखाए गए उन दृश्यों पर कड़ा विरोध जताया गया, जिनमें फिल्म का नायक अपने शरीर से भगवा वस्त्र उतारकर आग में जला देता है। अभिनेता मनोज जोशी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे और हंगामा शुरू होते ही वह अपने मित्रों के साथ वहां से निकल गए।गोवा में चल रहे 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ चल रहे फिल्म बाजार में निर्देशक अतुल गर्ग की फिल्म ‘चोला’ शुक्रवार को दिखाई गई थी। एक प्रोफेसर के संभोग से समाधि तक के जीवन वृत्त पर आधारित कहानी में काम करने वाले देसी-विदेशी कलाकारों संग इसका ट्रेलर सार्वजनिक रूप से जारी करने के लिए फिल्म बनाने वालों ने कई दिनों से तैयारी की हुई थी। कार्यक्रम चूंकि समंदर में तैर रही इम्पा की यॉट पर होना था, लिहाजा इसकी बुकिंग वगैरह भी पहले से हुई और यहां तक पहुंचने के लिए लोगों को प्रवेश पत्र भी काफी एडवांस में बांटे गए।