हरदा में 15 करोड़ की लागत से बन रहा है इंडौर स्टेडियम - धन्यवाद मुख्यमंत्री जी

भोपाल। खेल ही जीवन और जीवन ही राजनीति है। यह कहना है कृषि मंत्री कमल पटेल का। सपना था खेल खेलने का लेकिन राजनीति में मेरे को आना पड़ा।विषय जरूर ऐसा है क्योंकि बोल रहा हूं आज हरदा में 15 करोड रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम बच्चों के लिए बन रहा है। मेरे मन में एक विचार आया था। मैं हैंडबॉल खेलता था हाथ में तकलीफ हुई खेल नहीं पाया फिर मन में विचार आया अब तो कुछ करना है।मेरे बेटे संदीप ने हरदा के बच्चों के लिए खेल के प्रति जो प्रेम दिखाया वह मूर्त रूप ले रहा है। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं।