कृभको द्वारा वृहद सहकारिता संगोष्ठी का आयोजन संपन्न..
आज दिनांक 27 फरवरी 2023 को कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड रायसेन द्वारा वृहद सहकारिता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, जिला रायसेन (म.प्र) में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर. पी. सुमन (उप संचालक कृषि, रायसेन),नीरज भार्गव (जिला विपणन अधिकारी, रायसेन), विशिष्ट अतिथिदीवान सिंह मीना (आम सभा सदस्य रायसेन ), डॉ. मनीष चौहान (मैनेजर मार्केटिंग/प्रभारी एरिया भोपाल), विपणन संघ संस्था के सभी गोदाम प्रभारी एवं कर्मचारी, जिला सहकारी बैंक से सभी अधिकारी, एवं साथ ही जिले से समृद्ध किसान उपस्थित रहे। कृभको रायसेन से वशिष्ठ नायक द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर कर किया गया ।
डॉ. मनीष चौहान (मैनेजर मार्केटिंग/प्रभारी एरिया भोपाल) द्वारा कृभको संस्था की कार्य प्रणाली, कृभको उत्पादों, संतुलित उर्वरक प्रयोग, जैविक खेती , मृदा संरक्षण के उपाय एवं कृभको द्वारा किसानों एवं समितियों के हितार्थ के लिये किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया गया।मुख्य अतिथिनीरज भार्गव (जिला विपणन अधिकारी, रायसेन) द्वारा रासायनिक खाद की वैकल्पिक व्यवस्था, पी.ओ. एस. मशीन से रियल टाइम स्टॉक , प्राक्रतिक खेती पर बताया गया , कृभको के उत्पादों एवं कृभको द्वारा समय पर जिले में खाद की आपूर्ति एवं सहकारिता क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई।कार्यकम के अंत मे सभी का आभार वशिष्ठ कुमार नायक कृभको रायसेन द्वारा किया किया।