नईदिल्ली l आज भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की आम सभा की पहली बैठक स्थान: इफको सदन नई दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें श्रीमती सुमन कुमारी, सहायक निबंधक सहकारी समितियां, नई दिल्ली एवं निर्वाचन अधिकारी, भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की उपस्थिति में निम्नलिखित पदाधिकारियों को निर्विरोध बोर्ड का निर्देशक (Board of Directors) चुना गया।

1. डॉ. चन्द्र पाल सिंह, अध्यक्ष, कृमको 2. डॉ० बिजेंदर सिंह, अध्यक्ष, नैफेड

3. श्री मीनेश सी शाह, अध्यक्ष, एन.डी.डी.बी.

4. श्री पंकज कुमार बंसल, प्रबंध निदेशक, एन.सी.डी.सी.

5. श्री योगेन्द्र कुमार, निदेशक (विपणन), इफको

बोर्ड के नव नियुक्त निदेशक मंडल (Board of Director) ने श्री योगेन्द्र कुमार, निदेशक (विपणन) इफको को सर्वसम्मति से भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड का अध्यक्ष चुना

श्रीमती सुमन कुमारी, निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां, नई दिल्ली ने भारतीय

बीज सहकारी समिति लिमिटेड के सभी बोर्ड निदेशकों एवं अध्यक्ष के निर्विरोध चुनने की घोषणा एवं पुष्टि की।

आज के भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड के बोर्ड निदेशकों व माननीय अध्यक्ष महोदय का निर्विरोध चुनाव संपन्न होने पर डॉ. वी. के. तोमर, मुख्य कार्यकारी (का.) ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं बोर्ड को आश्वस्त किया कि नव निर्वाचित बोर्ड निदेशकों के नेतृत्व में "सहकार से समृद्धि" की परिकल्पना को साकार करने में सभी स्तर पर हर संभव प्रयास किए जायेंगे।