विधानसभा चुनाव - सब पर भारी 'शर्मा'ओं की दावेदारी

भोपाल l विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही राजधानी भोपाल में भी राजनैतिक हलचल तेज होते जा रही हैं । राजधानी भोपाल इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव में 'शर्मा'ओं की दावेदारी को लेकर चर्चा में बना हुआ हैl भोपाल में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं l जिनमें से एक आरक्षित है ,शेष 6 विधानसभा क्षेत्रों में पांच शर्मा दावेदार हैं l भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा वीडी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, पूर्व महापौर आलोक शर्मा और पूर्व सरपंच भक्ति शर्माl भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का नाम हुजूर विधानसभा क्षेत्र में जुड़ चुका है ऐसे में उनकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा दिखाई पड़ रही है वही पिछली बार की तरह ही गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से भी उनके नाम की यदा-कदा चर्चा हो रही है वही पूर्व मंत्री पीसी शर्मा दक्षिण पश्चिम से वर्तमान में विधायक है और वहीं से वह कांग्रेस के प्रत्याशी होंगेl पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और एक बार फिर उनका चुनाव लड़ना तय है l पूर्व महापौर आलोक शर्मा इस बार हर हाल में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैंl भोपाल के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से वह चुनाव लड़ सकते हैंl सरपंच के रूप में अपनी ख्याति मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में फैलाने वाली भक्ति शर्मा को भी इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट मिल सकता हैl अब देखना यह है कि भाजपा और कांग्रेस किन किन 'शर्मा'ओं को टिकट देती है l