महिला t20 विश्व कप का शेड्यूल जारी
महिला टी20 विश्व कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आगाज तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश से टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी थी। सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों को रखा गया है। वहीं, ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं।