फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली ED की टीम ने मारी रेड...30 लाख रुपये की लूट

नई दिल्ली । पांच सितारा द अशोका-सम्राट होटल स्थित कार के शोरूम में फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम फर्जी रेड में 30 लाख रुपये लूट ले गई । आरोपियों ने शोरूम मैनेजर अनिल तिवारी को अपनी पहचान ED अधिकारी के रूप में दी और उसे बंधक बना लिया। अनिल को कार में ले गए और गुरुग्राम के पास रजोकरी में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक पुलिस की वर्दी में था। पुलिस के अनुसार द अशोका होटल में बेंटले कार का शोरूम है। मैनेजर अनिल तिवारी अपने घर जा रहे थे तभी दो आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। एक ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी पहन रखी थी। खुद को ED का अधिकारी बताते हुए मैनेजर से कहा कि उनके शोरूम में अवैध तरीके से काफी रकम आई है। इसके बाद वे मैनेजर को वापस शोरूम में ले गए। वहां कार की डिग्गी खुलवाकर देखी तो उसमें 30 लाख रुपये रखे थे। आरोपियों ने बैग लिया मैनेजर अनिल को भी साथ ले गए। वारदात 20 जून की है, मगर दो जुलाई को चाणक्यपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी गई थी। शुरुआती जांच में लग रहा है कि वारदात को तीन से चार आरोपियों ने अंजाम दिया है। साथ ही शोरूम की जानकारी रखने वाले किसी अंदर के व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध है। आरोपियों को कैसे पता लगा कि शोरूम में रकम आई है।