बातों -बातों में : अपर मुख्य सचिव ACS की फेसबुक 12 वीं बार हैक

भोपाल। मंत्रालय में सबसे ताकतवर कहे जाने वाले एक वरिष्ठ ACS का फेसबुक अकाउंट 12 वीं बार हैक हुआ है l यह बात खुद उन्होंने चर्चा के दौरान बताई है और यह भी कहा है कि उन्होंने साइबर सेल में शिकायत भी की है l दरअसल उनके फेसबुक अकाउंट से एक पत्रकार को दो बार फ्रेंड रिक्वेस्ट पहुंची दोनों बार उन्हें यकीन नहीं हुआ कि यह रिक्वेस्ट ACS साहब ने भेजी है फिर एक दिन जब वह उनके पास बैठना हुआ तो उन्होंने चर्चा की तब ACS बोले कि आपके पास तो दो बार फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है l मेरी फेसबुक 12 बार हैक हो चुकी है और मैंने इसकी शिकायत साइबर सेल में भी की है यदि आपके पास भी ऐसी कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो उसे बिल्कुल भी स्वीकार न करें और संबंधित से संपर्क कर उसे जरूर सूचित कर दें ताकि वह सावधान हो सके l मध्यप्रदेश में फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले और अकाउंट को हैक करने वाले गो सक्रिय है l यह किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है l कई और IAS के नाम से फेसबुक से फर्जी रिक्वेस्ट भेजे जाने की जानकारी भी मिली है l