किसान अपने खेतों की मेल पर लगाए गुग्गल
मुरैना /कृषि विज्ञान केंद्र मुरैना में गुग्गल व औषधि पौधों का संरक्षण विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन सुजागृति समाजसेवी संस्था मुरैना के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गुग्गल की मांग को देखते हुए किसान अपनी मेड़ो पर गुग्गल लगायें। इस आयोजन का उद्देश्य अनुसार सम्मेलन में किसानों को गुग्गल का विनाशहीन विद्रोह की प्रक्रिया सीखना है, क्योंकि गुग्गल के विनाश या समाप्ति का मुख्य कारण गलत तरीके से चीरा लगाना है। इसके प्लांटेशन के लिये सरकार हर संभव प्रयास करेगी। यह आश्वासन भी उनके द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में दिल्ली से डाबर इंडिया कंपनी के रिसर्च डायरेक्टर श्री पंकज रतूड़ी ने कहा कि गुग्गल का संरक्षण गुग्गल की नर्सरियों के विषय में तकनीकी ज्ञान और गुग्गल से गोंद निकालना सम्मेलन में सीखना है। यह कार्य स्थानीय स्तर पर भी किया जाए, साथ ही स्थानीय प्रजातियों से और गुग्गल से बीहड़ कटाव को रोकना है। इनसे गरीबों की आजीविका सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही पर्यावरणीय लाभ हो, यह भी एक उद्देश्य है। इसके लिये हम हर संभव प्रयास करेंगे। इसीलिए सभी किसानों को मिलकर इसका संरक्षण और संवर्धन करना है। प्रशासन को इससे जोड़ना है। कार्यक्रम में आंचलिक कृषि अनुसंधान के डायरेक्टर श्री संदीप सिंह तोमर ने गुग्गल की तकनीकी के विषय में जानकारी दी। उन्होंने गुग्गल के किए गए वृक्षारोपण के अनुभव भी शेयर किए। सुजागृति संस्था द्वारा फील्ड पर किए गए कार्य की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख श्री जाकिर हुसैन ने किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जिसमें देश के प्रख्यात वैज्ञानिक, विभागों की अधिकारी, जनप्रतिनिधि व हितग्राही किसान क्रेता और विक्रेता मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर विशेष सम्मान संस्था फाउंडर श्रीमती समीम खान का किया गया, उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए। कार्यक्रम में शासकीय कला पथक दल ने भी भागीदारी की। कार्यक्रम में एहसान अली जाबरौल के कलेक्शन सेंटर में उपलब्ध जड़ी बूटियां का भी प्रदर्शन किया गया।