भोपाल l कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कहा है कि हमारा देश कृषि प्रधान है और जब किसान सशक्त होगा, तो प्रदेश और देश दोनों समृद्ध होंगे। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिन-प्रतिदिन किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में कृषि मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जहां किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और बैलों के महत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार निरंतर इस दिशा में कार्यरत है।