मुरैना / किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना 20 जून को मुरैना जिले के भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना 20 जून को प्रातः 8 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 9.30 बजे मुरैना जिले के ग्राम बरेथा में पहुंचेगें और श्री जितेन्द्र सिंह सेन के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। श्री कंषाना 9.45 बजे बरेथा से प्रस्थान कर 10.45 बजे ग्राम बराहना के ग्राम टीकरी में पहुंचेंगे और श्री बनिया सिंह गुर्जर सरपंच के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। श्री कंषाना टीकरी से प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर 11.30 बजे ग्राम पंचायत मजरा काशीपुर आगमन एवं कांस वाले बाबा मंदिर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री श्री कंषाना दोपहर 12.30 बजे काशीपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगें