AI फीचर्स से लैस होगा विश्व का सबसे पतला iPhone 17 Air

इस साल एपल का सबसे पतला आईफोन लॉन्च होने की संभावना है। एपल इसे iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च करेगा। सूत्रों की मानें तो ये आईफोन AI फीचर्स से लैस विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसमें 6.6 इंच का Amoled डिस्प्ले होगा, जो 120 Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस आईफोन में सिम कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं होगा। इसमें 8GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।