आजिक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी

अजिंक्य रहाणे की 45 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 84 रन की पारी के दम पर मुंबई ने विदर्भ को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्थव तायडे और अपूर्व वानखेड़े के अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में रहाणे के अलावा सूर्यांश शेडगे की 12 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 36 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 224 रन बनाकर जीत दर्ज की।